Bahria: हमले में घायल बारातियों का सीएचसी मैलहा में हुआ मेडिकल, रिश्वत की मांग

Bahria: जनपद के बहरिया थाना क्षेत्र के भनेवरा गांव में हमले में घायल बारातियों का सीएससी मैलहा बहरिया में मेडिकल कराया गया। घायलों का आरोप है कि मेडिकल के नाम पर उनसे अस्पताल में हर घायल से 500 रुपये रिश्वत की मांग की गई । वही बारातियों पर ग्रामीणों द्वारा जानलेवा हमले किए जाने के मामले में पुलिस ने 7 लोगों पर नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

उतरांव क्षेत्र के याकूबपुर गांव से बहरिया के भनेवरा गांव में 6 मई को रात गई हुई थी। डीजे के धुन पर थिरक रहे बाराती भनेवरा गांव के राम कैलाश पटेल की उड़द खेत में चले जाने पर आक्रामक हुए पटेल जाति के लोगों ने लाठी डंडा सरिया से पीट कर सात लोगों को लहूलुहान कर दिया। जिसमें चंद्रकांत पटेल 15 पुत्र सत्यदेव पटेल की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल किशोर के चाचा केवल प्रसाद पटेल की तहरीर पर पुलिस ने पंकज पटेल, विवेक पटेल, जयप्रकाश पटेल, हरिशंकर पटेल, दीपक और गोरेलाल समेत कई अन्य पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया गया है। घायल किशोर चंद्रकांत पटेल की हालत नाजुक बनी है उसे शहर के निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वही घायल अन्य बारातियों का सीएचसी मैलहा में मेडिकल कराया गया ।

Bahria: ALSO READ– Phaphamau: युद्ध की स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो, द्रुत कार्य बल ने किया मार्क ड्रिल

घायल पीड़ित बारातियों में चंदन, अखिलेश,निखिल,सत्यम, किशन, नितिन ने बताया कि सीएचसी (मैलहा) बहरिया में 7 मई को लगभग 8 बजे एफआईआर कराने के बाद मेडिकल कराने पहुंचे तो मेडिकल के नाम पर तैनात फार्मासिस्ट और डाक्टर द्वारा रिश्वत की मांग की गई। हालांकि सीएचसी अधीक्षक से बात करने पर फ्री में मेडिकल होने की बात भी कही गयी। थानाध्यक्ष महेश मिश्रा ने बताया कि आरोपित अभियुक्तों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। आरोपित फरार है।

गंगापार प्रयागराज से गामा दुबे की रिपोर्ट

Show More

Related Articles

Back to top button