Phaphamau: युद्ध की स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो, द्रुत कार्य बल ने किया मार्क ड्रिल

Phaphamau: बुधवार को ब्लैक आउट सम्बंधित आपातकालीन तैयारियों के लिए 101 आर.ए.एफ प्रयागराज में मॉक ड्रिल का आयोजन। 8 मई को देश में बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेन्ट-101 आर. ए.एफ. के तत्वाधान में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया । यह ड्रिल आपातकालीन युद्ध जैसी परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उदेश्य से आयोजित की गई जिसमें आग से बचाव, घायलों को अस्पतालों तक पहुंचाना, घरों से लोगों को सुरक्षित निकालना व ब्लैक आउट के समय लाईटों को बन्द करने समेत अन्य प्रशिक्षण दी गई।

Phaphamau: also read– Naini News: बीती रात आई तेज आँधी और बारिश से हजारों बोरी गेंहू भींगा

उक्त अभ्यास को एस.डी.आर.एफ. फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग, उत्तर-प्रदेश पुलिस, सिविल डिफेन्स तथा आर.ए.एफ के जवानों द्वारा किया गया। इस दौरान हरिओम सागर (द्वि.कमा.अधि.), पुर्नवसु तिवारी (द्वि.कमा.अधि.), डॉ० अशोक कुमार सी एम ओं, यज्ञ कुमार सिंह (उप कमाण्डेन्ट), टी.एन. सिंह (उप कमाण्डेन्ट), आत्माराम यादव (उप कमाण्डेन्ट), नीरज कुमार (उप कमाण्डेन्ट), अन्य अधिकारीगण, पुष्कर वर्मा आईपीएस, चन्द्रपाल सिंह एसीपी थरवई, रमई राम फायर सर्विस सोरावं, लाल चन्द यादव एसडीआरए रौनक गुप्ता, नीरज मिश्रा सिविल डिफेंस व उनकी टीम, फिरोज आलम व बृजेश यादव (स्काउट) तथा 101 वाहिनी के अन्य अधीनस्थ अधिकारीगण, जवान व महिला कार्मिक उपस्थित रहे।

गंगापार प्रयागराज से गामा दुबे की रिपोर्ट

Show More

Related Articles

Back to top button