Soraon News-ग्राम सभा की 88 बीघा नवीन परती जमीन को भूमाफियाओं से कराया गया मुक्त

Soraon News-सोरांव तहसील के श्रृंगवेरपुर ब्लॉक स्थित मखदुमपुर ग्राम की 88 बीघे नवीन परती की जमीन को चकबंदी के दौरान भूमाफियाओं ने कागजों में हेरफेर कर अपने नाम दर्ज करा लिया था। मामले की शिकायत जब जिलाधिकारी से की गई तो उन्होंने 7 सदस्यीय समिति का गठन किया। अपर जिलाधिकारी नजूल के नेतृत्व में जांच समिति की जांच में शिकायत सही पाए जाने पर उपजिलाधिकारी सोरांव के न्यायालय मेंवाद संख्या टी 20250203030 4895 सरकार बनाम छेदीलाल व अन्य अंतर्गत धारा 38(5), उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 दर्ज हुआ।

सरकारी अभिलेखों की जांच पर पता चला कि उक्त भूमि पर छेदीलाल पुत्र रामप्रसाद निवासी सराय ददन, मूरत देवी पत्नी छेदीलाल निवासी सुल्तानपुर, रामसजीवन पुत्र केदारनाथ निवासी पूरे शोभई, रामलोटन पुत्र भवाली निवासी सिंघापुर, शिवराम पुत्र छुट्टन निवासी भदरी, कमला देवी पत्नी राम सुंदर निवासी सुल्तानपुर, अनीसा खातून पत्नी निसार अहमद निवासी अमृतलालपुर, प्रभादेवी पत्नी राकेश कुमार निवासी मछलीशर जौनपुर व फूलचंद पुत्र गोपाल निवासी शोभाई काबिज हैं। जबकि प्रभादेवी ने अपने नाम की 10 बीघा जमीन ग्राम प्रधान को बेच दी थी। उपजिलाधिकारी ने सभी के खिलाफ धारा 38 का मुकदमा दर्ज कर सुल्तानपुर पंचायत भवन में अपना पक्ष रखने को कहा।

Soraon News-Read Also-Prayagraj News-शंकरगढ़ बारा पॉवर प्लांट में पुलिस ने की मॉकड्रिल

जिसमें सरकार की ओर से ग्राम सभा अधिवक्ता वैभव जायसवाल व प्रतिवादी अधिवक्ता कमलाकांत शुक्ला और अभिषेक त्रिपाठी ने अपना पक्ष रखा था। नित्य प्रति दिन सुनवाई करके उपजिलाधिकारी सोरांव हीरालाल सैनी ने बुधवार को 20 पेज के पारित आदेश में भूमि वापस ग्राम सभा के खाते में दर्ज करने तथा भूमाफियाओं के विरुद्ध तहसीलदार सोरांव को FIR दर्ज करने का आदेश दिया। इस घटना से इलाके के भूमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

रिपोर्ट-संजीव केसरवानी

Show More

Related Articles

Back to top button