
Meja (UP): एमएल पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान विद्यार्थियों की प्रतिभा ने सबका दिल जीत लिया।
आयु पांडे ने जेसीबी का मॉडल बनाकर उसकी कार्यप्रणाली को बारीकी से समझाया, तो वहीं हर्ष नंदन गुप्ता ने मानव श्वसन तंत्र को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।
सृष्टि सैनी का स्मार्ट सिटी मॉडल और सक्षम तिवारी का सड़क सुरक्षा मॉडल भी खास आकर्षण का केंद्र रहे। प्रधानाचार्य सतीश उपाध्याय व प्रबंधक वेद प्रकाश गुप्ता, चेयरमैन दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने छात्रों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Meja (UP): also read- Meja (UP): एमएल पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी, छात्रों ने बनाए अनोखे व कार्यशील मॉडल
विद्यालय में विज्ञान शिक्षकों ने छात्रों के उत्साह और नवाचार की जमकर तारीफ की। विज्ञान और तकनीक की दिशा में यह प्रयास विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को नयी उड़ान देने वाला रहा।
रिपोर्ट- सुशील कुमार पाण्डेय