Prayagraj News: श्री सुदिष्ट बाबा महाराज के जन्मोत्सव पर भव्य कलश यात्रा एवं कलश स्थापना कार्यक्रम का आयोजन

Prayagraj News: गांव में श्रद्धा और भक्ति का माहौल उस समय और भी भावविभोर हो गया जब श्री सुदिष्ट बाबा महाराज के जन्मदिन के अवसर पर एक भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। यह धार्मिक आयोजन कलश स्थापना के साथ संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु शामिल हुए।

शोभा यात्रा गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर परिसर तक पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन-अर्चन कर कलश की स्थापना की गई। कार्यक्रम की भव्यता और शांति दोनों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति से भर दिया।

Prayagraj News: also read- Prayagraj News: बोलेरो की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत

इस पूरे आयोजन का संयोजन गांव के ही केपी सिंह द्वारा किया गया, जिनके मार्गदर्शन में सभी व्यवस्थाएं सफलतापूर्वक संपन्न हुईं। ग्रामीणों ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और बाबा महाराज के चरणों में श्रद्धा निवेदित की।

रिपोर्ट – सुशील पाण्डेय 

Show More

Related Articles

Back to top button