UP News: मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में आग लगाने वाले छह आरोपी गिरफ्तार

UP News: जिला संवाददाता कुबेरस्थान कुशीनगर थाना क्षेत्र में स्थित एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में आगजनी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित अवधेश चौहान की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस घटना में शामिल सभी नामजद व सहयोगी आरोपियों को पकड़ा है।

पीड़ित अवधेश चौहान निवासी बतरौली घुरखडवा, थाना विशुनपुरा ने तहरीर में बताया कि उनकी कुबेरस्थान बाजार स्थित ‘अशोका मार्ट मोबाइल रिपेयरिंग किंग’ दुकान में बीते 30 अप्रैल की रात लगभग 2 बजे कुछ लोगों ने मिलकर आग लगा दी थी, जिससे करीब सात लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। जांच में सामने आया कि रफिक अंसारी, जो पास में ही ‘आर.एम. मोबाइल’ नामक दुकान चलाता था, पीड़ित की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान था। उसने प्रतिस्पर्धा में जलन के चलते अपने साथियों को पैसे देकर दुकान में आग लगवाने की साजिश रची।

UP News: also read- Kushinagar news: डीएम तथा एसपी की उपस्थिति में तहसील कसया में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

गिरफ्तार आरोपियों में पुष्कर मद्धेशिया, धनंजय गिरि, अनिल मद्धेशिया, रफिक अंसारी, सोनू मद्धेशिया और पवन चौरसिया शामिल हैं। इनके खिलाफ मु0अ0सं0 107/2025 धारा 326 (G) बीएनएस व धारा 61(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी: थानाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व में एसआई सागर कुमार, एसआई रामप्रवेश सिंह, हेड कांस्टेबल उमेश यादव, सत्येन्द्र कुमार, कांस्टेबल सौरभ यादव व देवेंद्र यादव की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button