
Ramayana Shooting: नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ इन दिनों सुर्खियों में है। इस मेगा प्रोजेक्ट में बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों की टक्कर देखने को मिलेगी। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्रीराम की भूमिका में नजर आएंगे, वहीं साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभा रही हैं। दोनों कलाकार पिछले कुछ महीनों से फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इस पौराणिक गाथा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है—साउथ के सुपरस्टार यश अब आधिकारिक रूप से रावण की भूमिका निभा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यश ने फिल्म की शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी में शुरू कर दी है। शूटिंग से पहले उन्होंने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। बताया जा रहा है कि यश अगले कुछ हफ्तों तक मुंबई में ही रहेंगे, जहां फिल्म का एक अहम हिस्सा फिल्माया जाएगा।
फिल्म सिटी में रावण की लंका का एक भव्य और भयानक दरबार सेट तैयार किया गया है, जो इस महाकाव्य को भव्यता प्रदान करेगा। यश की एंट्री ने ‘रामायण’ को लेकर दर्शकों की उत्सुकता को नए शिखर पर पहुंचा दिया है।
फिल्म में सनी देओल भगवान हनुमान की भूमिका निभाएंगे। हालांकि उन्होंने अभी शूटिंग शुरू नहीं की है, लेकिन हाल ही में उन्होंने इस किरदार को अपने करियर का सबसे बड़ा बताया। ‘रामायण’ को दो भागों में बनाया जा रहा है। इसका पहला भाग 2026 में रिलीज होने की संभावना है। फिल्म में लारा दत्ता कैकेयी, रवि दुबे लक्ष्मण और अजिंक्य देव, आदिनाथ कोठारे जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
Ramayana Shooting: also read– Bareilly Crime News-नाबालिग से बलात्कार करने बाला आरोपित गिरफ्तार, कई अपराधों का खुलासा
यह फिल्म न केवल तकनीकी स्तर पर अत्याधुनिक होगी, बल्कि भारतीय पौराणिक इतिहास को वैश्विक मंच पर भव्यता से प्रस्तुत करने का एक अभूतपूर्व प्रयास भी साबित हो सकती है।