UP News: डॉ.भीमराव आम्बेडकर की आधी तस्वीर ने पकड़ा तूल, अखिलेश मांगें माफी

UP News: उत्तर प्रदेश में संविधान र​चयिता डॉ.भीमराव आम्बेडकर के चित्र की आधी प्रस्तुति का मामला तूल पकड़ लिया है। डॉ.भीमराव आम्बेडकर के समर्थकों, बहुजन समाज पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध दर्ज कराया है। आम्बेडकर समर्थकों ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को उनकी गलती के लिए माफी मांगने की मांग की है।

कानपुर में आम्बेडकरवादी एवं शिक्षक नेता उपेन्द्र पासवान ने कहा कि पूज्य बाबा साहेब का अपमान करना समाजवादियों की सदैव फितरत रही है। यही इनका असली चरित्र है। बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, के नारे के साथ हम सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे है। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव अपने आप को बाबा साहेब से तुलना करते है, जो पूरी तरह से गलत है। उन्हें इस कृत के लिए माफी मांगनी चाहिए।

भीम आर्मी से जुड़े पत्रकार परवेश कुमार भारती ने कहा कि ‘आधा चेहरा अखिलेश और आधा चेहरा बाबा साहेब आम्बेडकर का’ लखनऊ में सपा मुख्यालय पर लगे इस पोस्टर का हम कड़ी निंदा करते हैं। यह बाबा साहेब डॉ भीमराव आम्बेडकर के अपमान है।

संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आम्बेडकर की बराबरी करना, बिल्कुल गलत है। बाबा साहेब के जैसा दूसरा महापुरूष कोई नहीं है।

भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं राज्यसभा सांसद बृजलाल ने कहा कि जो सपा कदम-कदम पर बाबा साहेब और दलितों को अपमान करती आई है, वो अखिलेश यादव अब आम्बेडकर बनने चले हैं। अखिलेश यादव जो है, बाबा साहेब के चरणों की धूल भी नहीं है। बाबा साहेब की आधी तस्वीर के साथ अखिलेश यादव की आधी तस्वीर लगाकर समाजवादियों ने गंदी बात की है। समाजवादियों को अपने इस कृत्य के लिए तत्काल माफी मांगनी चाहिए।

बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी अखिलेश अम्बेडकर ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि संविधान र​चयिता डॉ.भीमराव आम्बेडकर के चित्र की आधी प्रस्तुति से हर व्यक्ति आहत हुआ है। ये अखिलेश यादव के पार्टी का चरित्र है। जिसमें दूसरे के आदर्शों, महापुरूषों को वह मौका देखकर अपना बताने लगते है। बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर बाबा साहेब के अपमान पर प्रदर्शन करेगें।

UP News: also read- Lucknow News: पहलगाम हमले पर घिनौनी राजनीति न करे विपक्ष , देशहित में ठीक नहीं- मायावती

जानकारी हो कि उत्तर प्रदेश समाजवादी लोहिया वाहिनी की बैठक में कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक चित्र भेंट की। जिसमें आधी चित्र में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर और आधे में अखिलेश यादव का चित्र था। इसी तरह आधी आधी चित्र वाला होर्डिंग भी समाजवादी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाया गया। जिसे सोशल मीडिया पर भी संदेश के साथ वायरल कर दिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button