Paresh Rawal revealed: परेश रावल का हैरान कर देने वाला खुलासा- “15 दिन तक बीयर की तरह पीना पड़ा अपना पेशाब”

Paresh Rawal revealed: भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने अपने शानदार करियर में ‘हेरा फेरी’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘भागम भाग’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से लोगों के दिलों पर राज किया है। अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के साथ-साथ ‘वास्तव’ और ‘द स्टोरीटेलर’ जैसी गंभीर फिल्मों में दमदार अभिनय से भी उन्होंने दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीता। हाल ही में एक इंटरव्यू में परेश रावल ने अपने जीवन से जुड़ा एक चौंकाने वाला किस्सा साझा किया, जिसे सुनकर सभी दंग रह गए।

परेश रावल ने खुलासा किया कि एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें लगातार 15 दिनों तक अपना मूत्र पीना पड़ा था — और वह भी बीयर की तरह! दरअसल, यह वाकया उस समय का है जब वे फिल्म ‘घातक’ की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के दौरान एक गंभीर हादसे में उनके घुटने में गहरी चोट लग गई थी। घबराए हुए परेश को टीनू आनंद और डैनी डेन्जोंगपा तुरंत नानावटी अस्पताल लेकर पहुंचे। उस समय परेश रावल को अपने करियर के खत्म होने का डर सताने लगा था।

इसी मुश्किल घड़ी में अभिनेता अजय देवगन के पिता और जाने-माने एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन ने परेश रावल को एक अनोखी सलाह दी। वीरू देवगन ने कहा कि परेश को हर सुबह उठकर ताजा मूत्र पीना चाहिए। उनके मुताबिक, इससे चोट जल्दी ठीक हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने शराब, चिकन और तंबाकू से भी परहेज करने की सलाह दी।

परेश रावल ने वीरू देवगन की सलाह पर पूरी निष्ठा से अमल किया। उन्होंने लगातार 15 दिनों तक सुबह-सुबह अपना पेशाब पीया, जैसे बीयर पी रहे हों। परिणाम चौंकाने वाले थे। महज 15 दिनों बाद जब एक्स-रे रिपोर्ट आई, तो डॉक्टर भी हैरान रह गए। रिपोर्ट में एक सफेद रेखा दिखी, जो संकेत दे रही थी कि उनकी चोट असाधारण तेजी से भर रही है। आमतौर पर ऐसी चोट को पूरी तरह ठीक होने में दो से ढाई महीने लगते हैं, लेकिन परेश रावल का घुटना मात्र डेढ़ महीने में पूरी तरह से स्वस्थ हो गया।

Paresh Rawal revealed: also read- Ayushman Bharat Yojna: दिल्ली में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की शुरुआत, वरिष्ठ नागरिकों को मिले स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड

अब परेश रावल जल्द ही ‘हेरा फेरी 3’ में अपने चहेते किरदार बाबूराव गणपतराव आप्टे के रूप में वापसी करने वाले हैं, जिसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button