
Up News- कौशाम्बी के में मिट्टी का टीला ढहने से दबकर एक किशोरी समेत पांच महिलाओं की मौत हो गई,घटना को सूचना पर पहुंचे सिराथू एसडीएम योगेश कुमार गोंड ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है। घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी की है जहा टीकरडीह में यह हादसा हो गया,जब कुछ महिलाएं अपने घर में मिट्टी की पुताई और चूल्हा बनाने के लिए तालाब के किनारे मिट्टी निकालने गई थी,महिलाएं मिट्टी निकालते निकालते बड़ा गढ्ढा बनाती चली गई,तभी अचानक मिट्टी का टीला भरभरा कर ढह गया। मिट्टी का टीला ढहने से लगभग दर्जनभर महिलाएं उसमें दब गई,महिलाओं के दबने की जानकारी होने पर लोग दौड़े और फावड़े से लोगो को निकालना शुरू कर दिया।
ग्रामीणों ने टीले के नीचे दबे हुए लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को भी इसकी सूचना दी,ग्रामीणों ने पुलिस और एंबुलेंस की सहायता से सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहा डॉक्टरों ने ममता देवी पत्नी अवधेश कुमार (उम्र लगभग 35 वर्ष),ललिता देवी पत्नी राजेश कुमार (उम्र लगभग 35 वर्ष), खुशी पुत्री मूलचंद्र (उम्र लगभग 17 वर्ष),उमा देवी पुत्री मायादीन( उम्र लगभग 15 वर्ष ), कचई देवी पत्नी घोटे पासी( उम्र लगभग 70 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया।
वही मैना देवी पत्नी राजू( उम्र लगभग 35 वर्ष), सपना पुत्री भारत( उम्र लगभग 15 वर्ष),आकाेश पुत्र घोरेलाल (उम्र 32 वर्ष ) का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गोंड ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है,वही चार लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है।एसडीएम ने पीड़ित परिवार को शासन द्वारा उचित मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।