Ghaziabad News-पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में नवयुग मार्केट में पाकिस्तान का पुतला फूंका

Ghaziabad News-जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष नागरिकों की शहादत के विरोध में गाज़ियाबाद के नवयुग मार्केट स्थित श्रद्धांजलि सभा एवं पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। यह आयोजन विधायक संजीव शर्मा और महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल के आह्वान पर किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए, शाहिद कुरैशी और सुलेमान अल्वी भी रहे मौजूद।

इस दौरान विधायक संजीव शर्मा ने कहा, अब समय आ गया है कि मोदी सरकार आतंकियों के आकाओं के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करे, जिससे भारत की ओर बुरी नज़र डालने वाले अपने अंजाम से डरें। हम शहीदों के परिवारों के साथ गहरा शोक प्रकट करते हैं। महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने भी आतंकवाद की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की और कहा, “यह हमला मानवता पर हमला है। हम उम्मीद करते हैं कि भारत सरकार ऐसा करारा जवाब देगी, जिसे देखकर आतंकियों की आने वाली पीढ़ियां भी कांप उठेंगी।

Ghaziabad News-Read Also-Indian Womens Hockey Team-ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की श्रृंखला के लिए तैयार भारतीय महिला हॉकी टीम

आज पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है। इस अवसर पर भाजपा नेताओं के साथ और सैकड़ों स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई। श्रद्धांजलि सभा और पुतला दहन के दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे गूंजते रहे। उपस्थित लोगों ने आतंकवाद के खात्मे की मांग भी की।

Show More

Related Articles

Back to top button