Uttarakhand Board Result Announce: उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 10वीं में कमल और जतिन तथा 12वीं में अनुष्का टॉपर

Uttarakhand Board Result Announce: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल हाईस्कूल में कुल 90.77 फीसदी छात्र पास हुए हैं जबकि 12वीं में 83.23 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। हाईस्कूल में 88.20 प्रतिशत छात्र तथा 93.25 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं। इंटरमीडिएट में 86.20 प्रतिशत छात्राएं और 80.10 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की।

10वीं रिजल्ट 2025– पास प्रतिशत

इस बार 10वीं की परीक्षा के लिए 1,13,238 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 1,09,859 परीक्षार्थी परिक्षा में सम्मिलित हुए और 99,725 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.77 रहा। हाईस्कूल परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ा। छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.20 रहा, जबकि छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.25 रहा। संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.23 और यक्तिगत परीक्षार्थियों का प्रतिशत 59.37 रहा।

हाईस्कूल परीक्षा में टॉपर

हाईस्कूल में प्रथम स्थान संयुक्त रूप से दो छात्रों ने प्राप्त किया है। बागेश्वर के विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा के छात्र कमल सिंह चौहान व हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा के हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र जतिन जोशी ने हाईस्कूल में टॉप किया है। दोनों के 500 में से 496 अंक आए अर्थात 99.20 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसके बाद सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी की कनकलता ने 495 अंक (99 प्रतिशत) पाकर दूसरा तथा बालिकाओं में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त किया। गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर उत्तरकाशी के दिव्यम, एसवीएमआईसी उधमसिंहनगर की दीपा जोशी और सीऐआईसी अगस्तमुनि रुद्रप्रयाग की प्रिया ने 494 अंक (98.80 प्रतिशत) प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया।

हाईस्कूल में उत्तीर्ण छात्र

– प्रथम श्रेणी – 30,681 (27.92 प्रतिशत)

– द्वितीय श्रेणी – 41,460 (38.19 प्रतिशत)

– तृतीय श्रेणी – 14,631 (13.31 प्रतिशत)

– चमोली जिला 96.97 प्रतिशत उत्तीर्णता के साथ शीर्ष पर रहा।

इंटर रिजल्ट 2025– पास प्रतिशत

12वीं की परीक्षा के लिए 1,08,980 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 1,06,345 परीक्षार्थी परिक्षा में सम्मिलित हुए और 88,518 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 83.23 रहा। इंटरमीडिएट परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ा। छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 80.10 रहा, जबकि छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.20 रहा। संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.03 और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का प्रतिशत 58.25 रहा।

इंटरमीडिएट के टॉपर

– अनुष्का राणा (गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, बडासी, देहरादून), 493 अंक (98.60 प्रतिशत) प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया।

– केशव भट्ट, इंटर कॉलेज करबारी ग्रांट, देहरादून और कोमल कुमारी गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्य मंदिर, उत्तरकाशी ने 489 अंक (97.80 प्रतिशत) पाकर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया।

– आयुष सिंह राव, सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास, ऋषिकेश ने 484 अंक (96.80 प्रतिशत) प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Uttarakhand Board Result Announce: also read- Uttarakhand: नैनीताल में गैर पंजीकृत होटल और होम स्टे पर कार्रवाई की तैयारी

इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण छात्र

प्रथम श्रेणी – 41,290 (38.82 प्रतिशत)

द्वितीय श्रेणी – 38,536 (36.23 प्रतिशत)

तृतीय श्रेणी – 415 (0.39 प्रतिशत)

पिथौरागढ़ जिला 91.90ः परिणाम के साथ शीर्ष पर रहा।

Show More

Related Articles

Back to top button