
Discussion of Rade- 3: अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रेड-2’ इन दिनों सुर्खियों में है। एक बार फिर वह ईमानदार आयकर अधिकारी अमर पटनायक की भूमिका में लौट रहे हैं। इस बार उनकी टक्कर रितेश देशमुख से है, जो फिल्म में एक ताकतवर और चालाक नेता की भूमिका निभा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि अजय को इस बार खुद अपने ही घर पर छापा मारते हुए दिखाया गया है।
जहां दर्शक ‘रेड-2’ के ट्रेलर और इसके विषय को लेकर उत्साहित हैं, वहीं अब ‘रेड-3’ को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। हाल ही में ‘रेड-2’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान निर्देशक राज कुमार गुप्ता ने फिल्म के तीसरे भाग को लेकर एक अहम बयान दिया।
राज कुमार ने कहा, “पहले ‘रेड-2’ को रिलीज तो होने दीजिए। एक फिल्ममेकर के लिए सबसे ज़रूरी होता है कि वह अपनी फिल्म को सही समय पर दर्शकों तक पहुंचाए और उनकी प्रतिक्रिया को समझे। इस फिल्म को बनाने में हमने करीब ढाई साल की मेहनत की है। हालाँकि यह सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, लेकिन इसकी स्क्रिप्ट को तैयार करने में हमें डेढ़ साल का समय लगा। इस बार हमने कुछ काल्पनिक तत्व भी शामिल किए हैं ताकि कहानी और रोमांचक हो।”
जब उनसे ‘रेड-3’ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा, “मेरे पास कुछ स्क्रिप्ट्स हैं, लेकिन मैं कोई भी फैसला ‘रेड-2’ की रिलीज और उसके रिस्पॉन्स के बाद ही लूंगा। कई बार हम किसी एक विषय पर फिल्म बनाना चाहते हैं, लेकिन प्रक्रिया के दौरान वो दिशा बदल जाती है। इसलिए सही समय पर सही फैसला लेना ज़रूरी है।”
‘रेड-2’ 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में सौरभ शुक्ला, जो पहले भाग में विलेन की भूमिका में नजर आए थे, इस बार भी दर्शकों को प्रभावित करने वाले हैं। वहीं, रितेश देशमुख उनके रिश्तेदार की भूमिका निभा रहे हैं। कहानी में ट्विस्ट यह है कि इस बार अमर पटनायक को रितेश देशमुख के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए कई मुश्किलों से गुजरना पड़ेगा।
Discussion of Rade- 3: also read- UP News: पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना
अब देखना यह है कि ‘रेड-2’ दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है और क्या यह ‘रेड-3’ का रास्ता भी साफ कर पाएगी।