
Court Update on Waqf- गुरूवार को दूसरे दिन चली सुप्रीम कोर्ट की करीब 1 घंटे की सुनवाई में सरकार को कानून पर जवाब देने के लिए 7 दिन का समय दिया है।
सरकार के जवाब के बाद याचिका कर्ताओ को 5 दिन में जवाब दाखिल करना होगा,और अगली सुनवाई 5 मई को दोपहर 2 बजे होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा 70 याचिका के बजाए 5 याचिका ही दाखिल की जाए।उन्ही पर सुनवाई होगी तब तक सरकार को तीन निर्देश मानने होंगें।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश की 3 बड़ी बातें:
1.वक्फ बोर्ड पर केंद्र के जवाब तक वक्फ संपत्ति की स्थिति नहीं बदलेगी।
यानी जब तक केंद्र सरकार अपना जवाब नहीं देती, तब तक वक्फ संपत्तियों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
2.कोर्ट से वक्फ घोषित संपत्ति डी-नोटिफाई नहीं होगी — चाहे वो वक्फ बाय यूजर हो या वक्फ बाय डीड।
इसका मतलब यह है कि जो संपत्ति वक्फ घोषित की जा चुकी है, उसे कोर्ट की अनुमति के बिना डी-नोटिफाई नहीं किया जा सकता।
3.वक्फ बोर्ड और केंद्रीय वक्फ परिषद में कोई नई नियुक्ति नहीं होगी।
यानी जब तक मामला स्पष्ट नहीं होता, तब तक इन संस्थाओं में नई नियुक्तियां स्थगित रहेंगी।
हालाकि यह आदेश अंतरिम आदेश ही है जब कोई दूसरी टिप्पणी कोर्ट की तरफ से नही आ जाती।