Kanpur News-पीएम की प्रस्तावित जनसभा स्थल का किया गया निरीक्षण

Kanpur News-शहर में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे और जनसभा को लेकर गुरुवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार हेलीकॉप्टर के जरिए सीएसए मैदान में उतरे। इस दौरान दोनों ही अधिकारियों ने सीएसए जनसभा स्थल का जायजा लिया। इसके साथ सुरक्षा के लहजे से रोड मैप के विषय में भी विस्तार पूर्वक अधिकारियों से चर्चा करते हुए रणनीति बनाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर आएंगे। यहां पर कानपुर मेट्रो के अंतर्गत पांच नए भूमिगत स्टेशनों के उद्घाटन, पनकी पावर हाउस और नेयवेली पॉवर हाउस का शुभारंभ, जनसभा और कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम प्रस्तावित है। पीएम मोदी की जनसभा चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) में होनी है। जिसे लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज सिंह ने हर बारिकियों का करीब से जायजा लिया। इस दौरान पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, अपर पुलिस आयुक्त हरीश चन्दर, मंडलायुक्त के पांडियन, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और तमाम अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Read Also-Prayagraj: ज्वाला देवी गंगापुरी के दो छात्र खेलो इंडिया यूथ गेम्स में चयनित
बताते चलें कि पीएम मोदी मेट्रो को हरी झंडी दिखाने के साथ-साथ मेट्रो का भी सफर कर सकते हैं। जिसे लेकर दोनों ही अधिकारियों ने नयागंज मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी जानकारी जुटाई।

Show More

Related Articles

Back to top button