
IPL 2025: जब देश भर के क्रिकेट फैंस आईपीएल 2025 के रोमांच में डूबे हैं, तभी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI ने टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ से तीन अहम सदस्यों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हैरानी की बात यह है कि इनमें से एक नाम गौतम गंभीर के बेहद करीबी माने जाने वाले अभिषेक नायर का भी है।
कौन-कौन हुए बाहर?
‘दैनिक जागरण’ की रिपोर्ट के अनुसार, कोचिंग स्टाफ से हटाए गए तीन नाम इस प्रकार हैं:
-
अभिषेक नायर (असिस्टेंट कोच)
-
टी. दिलीप (फील्डिंग कोच)
-
सोहम देसाई (स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच)
अभिषेक नायर को महज आठ महीने पहले टीम में शामिल किया गया था और उन्हें गंभीर का भरोसेमंद माना जाता है। राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल के बाद जब गंभीर ने टीम इंडिया की कमान संभाली, तो उन्होंने KKR से अपने पुराने कोचिंग स्टाफ को भी साथ जोड़ा, जिसमें नायर, रेयान टेन डोशेट और मोर्ने मोर्कल शामिल थे।
बीजीटी में हार के बाद बड़ा फैसला
ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद BCCI ने सपोर्ट स्टाफ में बदलाव की तैयारी की। हालाँकि बोर्ड ने अब तक इस फैसले की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों की मानें तो बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
अभी कौन संभालेगा जिम्मेदारी?
-
फील्डिंग कोच: टी. दिलीप की अनुपस्थिति में रयान टेन डोशेट अस्थायी रूप से फील्डिंग कोच की भूमिका निभाएंगे।
-
स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग: इस भूमिका के लिए साउथ अफ्रीका के ट्रेनर एड्रियन ले रॉक्स को जिम्मेदारी दी जाएगी। वे इस समय आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं।
नए चेहरे, नई शुरुआत
BCCI अब इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले नए कोचिंग स्टाफ को टीम से जोड़ने की तैयारी में है। बोर्ड का उद्देश्य टीम के ढांचे और मनोबल को फिर से मजबूत करना है ताकि भारत रेड-बॉल क्रिकेट में एक बार फिर से शीर्ष पर लौट सके।
IPL 2025: ALSO READ- Firozabad News-किसान पर फायरिंग कर हत्या के प्रयास का आरोपित गिरफ्तार
गंभीर और उनकी कोचिंग टीम ने शुरुआती झटकों के बावजूद टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी दिलाई थी, लेकिन हालिया टेस्ट असफलताओं ने सपोर्ट स्टाफ पर सवाल खड़े कर दिए हैं। देखना होगा कि BCCI इस बदलाव से टीम के प्रदर्शन को कैसे नया रूप देता है।