
Rajkot: शहर के इंदिरा सर्कल इलाके में बुधवार सुबह एक बेकाबू सिटी बस ने सड़क किनारे खड़े वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार बस ने नियंत्रण खोते हुए पहले सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को कुचला और फिर वहां मौजूद राहगीरों को भी चपेट में ले लिया। मृतकों की पहचान संगीता नेपाली (40), राजूभाई गीडा (35) और उनके पांच वर्षीय भांजे मिराज के रूप में हुई है। संगीता एक ब्यूटी पार्लर में कार्यरत थीं, जबकि राजू अपने भांजे के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे।
हादसे में घायल हुए सुरेश रावल और विशाल मकवाणा को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बस में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे बस अनियंत्रित होकर किनारे खड़े वाहनों में जा भिड़ती है।
घटना की सूचना मिलते ही राजकोट शहर के पुलिस आयुक्त ब्रजेश कुमार झा, संयुक्त पुलिस आयुक्त महेन्द्र बगडिया, डीसीपी ट्रैफिक पूजा यादव, डीसीपी क्राइम पार्थराजसिंह गोहिल समेत गांधीग्राम, यूनिवर्सिटी, मालविया, क्राइम ब्रांच और एसओजी की टीमें मौके पर पहुंचीं। स्थानीय विधायक दर्शिता कोठिया ने भी घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
Rajkot: also read– Arbaaz Khan wife pregnancy rumours: मैटरनिटी क्लीनिक के बाहर नजर आए अरबाज खान और शूरा, प्रेग्नेंसी की खबरों ने पकड़ी रफ्तार
पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी या चालक की लापरवाही की आशंका जताई जा रही है।