
West Bengal News-जिले में चंदननगर थाना अंतर्गत मानसतला इलाके में बुधवार अपराह्न लगी आग में एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए। घायलों में रमेश मन्ना (53), उनकी पत्नी सुष्मिता मन्ना (48) और दो बेटियां प्रीथा मन्ना (24) और पर्णा मन्ना (22) शामिल हैं।
स्थानीय लोगों की पहल से झुलसे परिवार के चार सदस्यों को चंदननगर महकमा अस्पताल ले जाया गया। हालत बिगड़ने पर चारों को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। घटना की खबर मिलते ही बुधवार को चंदननगर नगर निगम के मेयर राम चक्रवर्ती और उप मेयर मुन्ना अग्रवाल अस्पताल पहुंचे।
Read Also-UP News: पुलिस ने दो घंटे में 11 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी का पैसा कराया वापस
महापौर ने बताया कि रमेश मन्ना पेशे से हलवाई हैं। मन्ना स्वीट्स काफी पुरानी और काफी प्रसिद्ध है। चंदननगर शहर में कुल चार दुकानें हैं। दोपहर में चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग घर में पहुंचे। उन्होंने देखा कि परिवार के चार सदस्य झुलस गए थे। उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि अचानक यह घटना कैसे घट गई। यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी।