Khunti News-बंधु तिर्की ने की कर्रा सीओ को हटाने की मांग

Khunti News-कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने शुक्रवार को कर्रा में आयोजित सीओ भगाओे जमीन बचाओ आदोलन में अंचलाधिकारी वंदना भारती को कर्रा से हटाने की मांग की।

कर्रा प्रखंड में संयुक्त पड़हा समिति के बैनर तले आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बंधु तिर्की ने कहा कि जनता ने सरकार बनाई है, तो जनता का काम होगा। उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता की जमीन लूटी जा रही है। यहां फर्जी कागजात तैयार कर जमीन की खरीद-बिक्री की जा रही हैं।

Read Also-Kolkata: ममता बनर्जी के यूके दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन पर बंगाल में सियासी संग्राम

दलालों और भू माफिया की चलती चल रही है। इस दौरान ग्लैडसन डुंगडुंग, केडी गुरु सहित कई लोगों ने भी विचार विचार व्यक्त किये।

Show More

Related Articles

Back to top button