Mp News- मुख्यमंत्री की पहल पर चिकित्सक डॉ. शर्मा को एयर एंबुलेंस से इलाज के लिए भेजा चेन्नई

Mp News- एम्स भोपाल में प्राध्यापक के पद पर पदस्थ प्रो. (डॉ.) जेपी शर्मा को गंभीर अवस्था में हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान अंतर्गत ‘पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा’ के माध्यम से चेन्नई भेजा गया है। वे अति गंभीर स्थिति में कन्जेस्टिव कॉर्डियक फेलियर से पीड़ित हैं, जिसमें हार्ट ट्रांसप्लांट ही अंतिम विकल्प होता है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि डॉ. शर्मा की गंभीर स्थिति संज्ञान में आते ही, तत्काल प्रभाव से उन्हें भोपाल से चेन्नई भिजवाने के लिए ‘पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा’ उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए। प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति की सेवा के लिए राज्य सरकार तत्पर है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ‘पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा’ ऐसी गंभीर स्थितियों में देवदूत सिद्ध हो रही है। गंभीर मरीजों के लिए यह सेवा संकट मोचक बन रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से डॉ. शर्मा के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है।

Mp News- ‘Abhi Ham Koi Retire Nahi…..’: चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का जश्न मनाते दौरान रोहित शर्मा ने कही ऐसी बात, हँसने लगे कोहली

Show More

Related Articles

Back to top button