Rajasthan Budget 2025-26: सवा लाख भर्तियां करने और दाे लाख परिवारों को नए पट्‌टे देने की घाेषणा, मेट्राे का बढ़ेगा दायरा

Rajasthan Budget 2025-26: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान में एक साल में 1.25 लाख भर्तियां करने और दाे लाख परिवारों को नए पट्‌टे देने की घाेषणा की है। वित्त मंत्री दिया कुमारी बुधवार काे विधानसभा में भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट 2025-26 पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री ने जयपुर में मेट्रो के नए फेज, 15 शहरों में रिंग रोड बनाने और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 150 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया है।

बजट 2025-26 प्रस्तुत करते हुए वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सरकार प्रदेश की 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। वित्त मंत्री ने कहा कि हमने लोगों से किए वादों की पूर्ति के लिए जन घोषणा पत्र की 58 प्रतिशत और बजट घोषणा की 73 प्रतिशत घोषणा पूरी की है। उन्हाेंने कहा कि राम जल सेतु लिंक परियोजना को धरातल पर उतारने का काम शुरू कर दिया है। राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत निवेशकों ने हमारी नीति में विश्वास दिखाते हुए 35 लाख करोड़ से ज्यादा के एमओयू पर साइन किए हैं।

उपमुख्यमंत्री ने जयपुर से बीआरटीएस सिस्टम हटाने के साथ मेट्रो के नए फेज की भी घोषणा की है। दीया कुमारी ने राजस्थान में 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे और 15 शहरों में रिंग रोड बनाने की भी बजट में घोषणा की है। वहीं, पेयजल विभाग में 1050 नए टेक्निकल पदों पर भी भर्ती की जाएगी।

अगले एक साल में 1500 हैडपंप और एक हजार ट्यूबवेल्स भी राजस्थान में लगाए जाएंगे। उन्हाेंने कहा कि प्रदेश के प्रमुख शहरों में हैवी ट्रैफिक को देखते हुए बालोतरा, जैसलमेर, झालावाड़, डूंगरपुर सहित 15 शहरों में रिंग रोड बनेंगे। जयपुर का बीआरटीएस हटाया जाएगा। जयपुर में सड़कों के लिए 250 करोड़ रुपए अलग से दिए जाएंगे। इसके अलावा रोडवेज को पांच साै नई बसें मिलेंगी। जयपुर मेट्रो के सेकेंड फेज के तहत 12 हजार करोड़ की लागत से सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र से अंबावाड़ी, विद्याधर नगर तक काम किया जाएगा। जगतपुरा, वैशाली में मेट्रो के लिए सर्वे किया जाएगा।

उन्हाेंने कहा कि पर्यटन विकास के लिए 975 करोड़ के काम होंगे। धार्मिक पर्यटन स्थलों का विकास होगा, इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के काम होंगें। साै करोड़ की लागत से ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जाएगा। इसके अलावा छह हजार वरिष्ठ नागरिकों को हवाई मार्ग से जबकि 50 हजार बुजुर्गों को एसी ट्रेन से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। जयपुर में गोविंद देवजी कला महोत्सव का आयोजन होगा। इसके तहत साल भर आयोजन होंगे और इस पर 50 करोड़ खर्च होंगे।

Rajasthan Budget 2025-26: also read- Rajasthan Budget 2025-26: सवा लाख भर्तियां करने और दाे लाख परिवारों को नए पट्‌टे देने की घाेषणा, मेट्राे का बढ़ेगा दायरा

वित्त मंत्री ने बताया कि अगले वित्त वर्ष के दाैरान शहरी क्षेत्र में दाे लाख नए पट्‌टे दिए जाएंगे। इसके अलावा प्रदेश के पिछड़े 35 ब्लॉक में 75 करोड़ का प्रावधान कर गुरु गोलवलकर योजना लागू होगी। बारह हजार पचास करोड़ की लागत से पंडित दीनदयाल उपाध्याय शहरी विकास योजना लागू होगी। वहीं, शहरी निकायों में 500 पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button