UP NEWS-पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार एक के पैर में लगी गोली

UP NEWS-थाना कौशाम्बी पुलिस टीम ने मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान लूट, स्नैचिंग की घटना करने वाले दो चेन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से एक लुटेरा घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन लुटेरों के पास से तीन घटनाओं से सम्बंधित लूटी गई तीन सोने की चेन तथा फर्जी नंबर प्लेट लगी एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
READ ALSO-MAHAKUMBH NEWS-सोशल मीडिया पर तैर रही अफवाहों पर डीएम प्रयागराज ने दिया स्पष्टीकरण
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि थाना कौशाम्बी पुलिस अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत रूटीन चेकिंग में टीम बनाकर वैशाली सेक्टर 2/5 की पुलिया पर संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की संघन चेकिंग की जा रही थी। तभी दो संदिग्ध व्यक्ति एक मोटर साइकिल पर इन्दिरापुरम की तरफ से आते दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो नहीं रुके, बल्कि ऐलीवेटेड फ्लाईओवर के नीचे नहर किनारे कच्चे रास्ते की तरफ भागने लगे। जिनका पुलिस टीम ने पीछा किया तो कुछ दूर आगे चलकर उन दोनो संदिग्ध बदमाशों ने अपने आप को पुलिस टीम से घिरता देख पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में गोली लगी व वहीं मोटर साइकिल गिर गई। तत्काल ही उपस्थित पुलिस टीम दूसरे बदमाश को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस टीम द्वारा घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया। घायल बदमाश मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि दोनो दिन व रात के समय चलते राहगीरो के साथ मौका देखकर चैन, मोबाइल तथा बैग लूटने का काम करते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button