Haryana: अंबाला में तीस हजार रुपये की रिश्वत लेता पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार

Haryana: एंटी क्रप्शन ब्यूराे की अंबाला टीम ने साेमवार काे बराड़ा थाना में तैनात थाना प्रभारी गुलशन कुमार काे तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर गुलशन कुमार 16 अगस्त 2023 से एसएचओ पद पर बराडा थाना में नियुक्त है।

एसीबी प्रवक्ता ने मंगलवार काे एक बयान में बताया कि शिकायतकर्ता जिला अम्बाला पुष्प विहार निवासी नरेन्द्र कुमार ने एसीबी को दी अपनी शिकायत में कहा कि वह अपने डम्परो से अधोया के पास से मिटटी उठाकर साहा से शामली तक बन रही सड़क पर मिटटी डालने का कार्य कर रहा है। शिकायत में नरेन्द्र ने बताया कि थाना बराडा के एसएचओ गुलशन कुमार उससे थाना बराडा की सीमा से उसके मिट्टी लदे डम्पर को निकालने की एवज में 30 हजार रुपये महीना रिश्वत मांग रहा है।

Haryana: also read- Prayagraj: मौनी अमावस्या से पहले ही महाकुम्भ में दिख रहा आस्था का ज्वार

शिकायत पर एसीबी की अम्बाला टीम ने साेमवार की रात का जाल बिछाकर थाना परिसर बराडा से निरीक्षक गुलशन कुमार, एस.एच.ओ., थाना बराडा, जिला अम्बाला काे 30 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने आराेपित के विरुद्ध केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button