Madhya Pradesh: मध्‍य प्रदेश में अग्निवीर भर्ती में पकड़े गए 42 जालसाज अभ्यर्थी, सेना ने किया ब्लैकलिस्ट 

Madhya Pradesh: भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए मध्य प्रदेश के सागर जिले में चल रही शारीरिक परीक्षा में 42 जालसाज अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। तीन दिन में सेना के अधिकारियों ने दस्तावेज परीक्षण में इन जालसाजों को पकड़ा है। इनमें से कई ने आधार कार्ड, मार्कशीट में अपनी जन्मतिथि में बदल दी थी, तो कई ने अपना पता ही बदल डाला। सेना के अधिकारियों द्वारा दस्तावेज जब्त कर इनकाे भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया। साथ ही इन्हें सेना ने ब्लैकलिस्ट भी कर दिया है, जिससे वे आगामी किसी भर्ती में यह फर्जीवाड़ा कर शामिल न हो सकें।

दरअसल, सागर जिले के इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान पर पिछले 6 जनवरी से अग्निवीर भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा चल रही है। 6 से 8 जनवरी को शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को दस्तावेज परीक्षण के लिए भेजा गया। दस्तावेज परीक्षण में 42 ऐसे अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है, जिन्होंने दस्तावेज में फर्जीवाड़ा किया था। यही नहीं कुछ ने तो दस्तावेज ही फर्जी बनाए थे। कुछ अभ्यर्थियों ने भर्ती में शामिल होने के लिए अपनी जन्‍मतिथि में भी हेरफेर की। लेकिन जब आधार कार्ड की जांच सेना द्वारा की गई तो फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। फर्जीवाड़े में कुछ ऐसे अभ्यर्थी भी शामिल थे, जिन्होंने झूठा पता लिख दिया। यह लोग मूल रूप से उप्र और राजस्थान के रहने वाले थे। मप्र का पता डालकर परीक्षा में शामिल हो गए। यह भर्ती मध्य प्रदेश के ग्वालियर सहित दस जिलों के लिए थी। इसमें उप्र, राजस्थान तक के युवक फर्जीवाड़ा कर शामिल हुए।

Madhya Pradesh: also read- Game Changer review: चुनावी राजनीति पर एक महंगी मास्टरक्लास है राम चरण-शंकर की फिल्म

बताया जा रहा है कि भर्ती को लेकर दलाल भी खूब सक्रिय हैं। ये लोग भर्ती स्थल से लेकर सेना भर्ती कार्यालय के आसपास भी घूमते रहते हैं। यह लोग परीक्षा में उत्तीर्ण कराने का झांसा देकर ठगते हैं। इस संबंध में सेना ने एडवायजरी जारी की है। ग्‍वालियर सेना भर्ती कार्यालय के डायरेक्टर कर्नल पंकज कुमार ने बताया कि जालसाज अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। यह दस्तावेजों में हेराफेरी कर शारीरिक परीक्षा में शामिल हुए। इन्हें ब्लैकलिस्ट किया गया है। भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button