![Faridabad: Accused of murder in auto fare dispute arrested](https://unitedbharat.net/wp-content/uploads/2024/12/50ee725ed025583c5a52b9ddc9b14090_769886521-504x470.jpg)
Faridabad: ऑटो के किराए को लेकर हुए विवाद में हत्या करने के मामले में थाना सदर बल्लबगढ़ की टीम ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थाना सदर बल्लबगढ़ के क्षेत्र में आईएमटी रेड लाइट पर स्थित ठेके के पास एक हत्या का मामला सामने आया था, जिसके संबंध में भूपेन्द्र सिंह वासी गांव खेरिया जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश हाल गांव मेवला महाराजपुर ने अपनी शिकायत में बतलाया कि उसका भाई सतपाल उर्फ रामू गांव के ही लडके गोविन्द के साथ आईएमटी में रहता था। 30 नवंबर की रात गोविन्द और सतपाल मेदांता अस्पताल गुडगांव जा रहे थे। जहां पर गोविन्द की बहन भर्ती थी। जब दोनों आईएमटी लाल बत्ती पर पहुंचे तो वहां खड़े एक ऑटो चालक से बल्लबगढ चलने की बात कही, ऑटो वाले ने 600 रूपये मांगे तो सतपाल ने ऑटो वाले को 300 रूपये मे छोडने के लिए कहा तो आटो वाले ने मना कर दिया। जिसको लेकर दोनों की मुहवाद हो गई। तभी सोनू जो ऑटो चालक का साथी था, शराब के ठेके की तरफ से बीयर की बोतल लेकर आया था, जिसका भी सतपाल के साथ मुहवाद हुआ और फिर सोनू ने सतपाल के सिर व छाती में बीयर की बोतल से वार किया, जिससे सतपाल को चोटें आई और सतपाल की लगी चोटों से मृत्यु हो गई। शिकायत पर थाना सदर बल्लबगढ़ में हत्या व अन्य धाराओं के संबंध में मामला दर्ज किया गया है।
Faridabad: also read- Uttarakhand: नैनीताल के एक युवक से ठगे गए थे 33 लाख रुपये – फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर करते थे ठगी
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी सोनू वासी चंदावली को सोतई पुल से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि किराये को लेकर उसकी सतपाल के साथ कहासुनी हुई थी, उसने सतपाल उर्फ रामू से सिर में बियर की बोतल से चोट मारी फिर फुटी हुई बोतल से छाती में चोट मारी थी। अभियोग की अनुसंधान के दौरान ऑटो व बियर के बोतल के टुकडे बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी को पूछताछ के लिए मामले में पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दुसरे आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।