UP News: लखनऊ विधान भवन के सामने महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया

UP News: पुश्तैनी जमीन पर कब्जा और पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं होने से आहत एक महिला ने सोमवार को लखनऊ के हजरतगंज स्थित विधानभवन के सामने आत्मदाह करने पहुंची। वो अपने आपको आग लगा पाती कि भवन के बाहर सुरक्षा में लगी महिला पुलिस कर्मियों ने उसे बचा लिया।

UP News: also read- West Bengal: कोलकाता में पटाखों के शोर का विरोध करने पर युवक पर हमला, सिर फूटा

प्रांरभिक पूछताछ में पता चला है कि ​पीड़ित महिला गाजियाबाद के लोनी इलाके की रहने वाली है। उसने बताया कि उसका पुश्तैनी मकान नगर में हैं,जिस पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया। उसने स्थानीय पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। अधिकारियों से लेकर पुलिस थानों में भटक रही है, लेकिन हर जगह से उसे मायूस होना पड़ रहा है। इसी वजह से वह काफी आहत चल रही थी, जिसके चलते उसने विधानभवन के सामने पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया। लेकिन वहां पर पहले से मौजूद आत्मदाह निरोधी दस्ते समय रहते उसे बचा लिया। हजरतगंज थाना में लाकर उससे पूछताछ की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button