UP News-इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर किया नाबालिग लड़की का अपहरण, मांगी 5 लाख के फिरौती

UP News- थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवक ने पहले एक नाबालिग लड़की से सोशल मीडिया पर दोस्ती की उसके बाद उसका अपहरण कर पांच लाख की फिरौती की मांग की। इस सनसनीखेज मामले में आरोपित के अन्य दोस्त बाल अपचारी ने भी उसकी मदद की। पुलिस ने आरोपित युवक व उसके बाल अपचारी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है।

डीसीपी ट्रांसहिंडन निमिष दशरथ पाटिल ने बताया कि 21 अक्टूबर को थाना शालीमार गार्डन पर एक व्यक्ति ने बताया कि 20 अक्टूबर को मेरी नाबालिग को बाहर दुकान पर जाने की कहकर गई थी लेकिन काफी समय के बाद भी वापस नहीं आयी। जिसको हम लोग तलाश रहे थे। समय करीब 08:20 बजे शाम को एक मोबाइल नम्बर के व्हाटसऐप से वउनके के मोबाइल नम्बर पर व्हाटसऐप कॉल आयी जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि तुम्हारी बेटी हमारे कब्जे में है, तुम हमें पाँच लाख रुपये दोगे। तब हम तुम्हारी बेटी को छोड़ेंगे अगर तुमने हमें पाँच लाख रुपये नहीं दिये और पुलिस में सूचना दी तो हम तुम्हारी बेटी को जान से मार देंगे। जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया।

शालीमार गार्डन पुलिस ने टीम गठित कर मुखबिर की सूचना तथा सर्विलांस व मैनुअल इनपुट की सहायता से मंगलवार को लोहिया पार्क राजेन्द्र नगर गाजियाबाद के सामने खाली पड़े बीएसएनएल के क्वार्टरों से 18 वर्षीय कुनाल शर्मा निवासी शालीमार गार्डन को गिरफ्तार कर लिया। एक बाल अपचारी को पुलिस हिरासत में लिया गया जिनके कब्जे से अपहर्ता को सकुशल बरामद किया गया।
read also-Bhopal News-जापान के “इंडिया मेले” में बाग प्रिंट की रही धूम, मध्य प्रदेश को दिलाई विशिष्ट पहचान
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कुनाल शर्मा व बाल अपचारी आपस में दोस्त हैं। यह इंस्टाग्राम के माध्यम से सीधी-साधी कम उम्र की लडकियों के साथ दोस्ती कर उनसे धीरे-धीरे उनके घर से गहने व पैसे मंगाते हैं। नाबालिग से भी इंस्टाग्राम से दोस्ती कर पहले गहने तथा पैसे मंगाए एवं बाद में लड़की का अपहरण कर उसके पिता के फोन पर व्हाटसएप कॉल कर 05 लाख रुपये की मांग की गयी थी तथा पैसे न देने पर वादी की पुत्री को जान से मारने की धमकी दी थी। इसी प्रकार अन्य लड़की से भी हमने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसके घर रखे गहने मंगाये थे। इन लड़कियों से हमने जो गहने मंगाये उनको बेचकर प्राप्त पैसों से हमने अपने शौक-मौज व खरीदारी में खर्चा किया था, अब पैसे खत्म होने पर लड़की का अपहरण कर उसके पिता से पाँच लाख रुपये मांगे थे जिससे कि आगे अपने शौक पूरे कर सके।

Show More

Related Articles

Back to top button