Jharkhand: झामुमो और कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव- मुख्यमंत्री

Jharkhand: इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग लगभग पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। शेष सीटों पर सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे। इस हिसाब से 11 सीटों का बंटवारा राजद और माले के बीच होगा।

सोरेन शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि फिलहाल पहले चरण में ये बातें तय की गई हैं। सोरेन ने कहा कि सीट शेयरिंग में हर पहलू पर ध्यान रखा गया है। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी गठबंधन अपने-अपने ताल ठोक रहे हैं। कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, इसकी जिज्ञासा बनी रहती है। इंडिया गठबंधन ने चुनाव को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया है। अब लेफ्ट पार्टी की भूमिका अहम होगी। जल्द ही नाम भी तय कर लिए जाएंगे कि कौन कहां से लड़ेगा।

Jharkhand: also read- Bikaner: युवाओं को टैक्नो डवलपर्स बनाने का लक्ष्य- डॉ. संजीव कुमार गुप्ता

मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि सीट शेयरिंग लगभग फाइनल है। पार्टी उम्मीदवारों का नाम फाइनल करने में जुटी है। जल्द ही इसका ऐलान कर दिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button