Haridwar News-अंडर-19 राज्य वूमेन हॉकी टूर्नामेंट में हरिद्वार ने फाइनल मैच में देहरादून को 4-3 से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट में मैन ऑफ़ द मैच बीना, प्लेयर ऑफ़ द टूरनामेंट सलोनी तथा बेस्ट स्कोरर ऑफ़ द टूर्नामेंट करीना को चुना गया। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 12 जिलों की टीमें शामिल हुई थीं।
read also-West Bengal: आरजी कर के आसपास के क्षेत्रों में 30 अक्टूबर तक निषेधाज्ञा, जमावड़ों पर रोक
बुधवार काे स्थानीय वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम में प्रतियोगिता के अन्तिम दिन पहला सेमीफाइनल मैच जनपद हरिद्वार ए एवं ऊधमसिंह नगर के मध्य खेला गया, जिसमें हरिद्वार 6-2 से विजयी रहा। इसके बाद दूसरे सेमीफाइनल मैच में देहरादून ने हरिद्वार की ‘बी‘ टीम काे 2-1 से हरा कर फाइनल के लिए जगह पक्की कर ली। बाद में प्रतियोगिता के फाइनल मैच हरिद्वार ‘ए‘ एवं देहरादून के मध्य खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में हरिद्वार ‘ए‘ की टीम ने देहरादून को 4-3 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। मैच के बाद जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। समापन समाराेह में एसडीएम अजयवीर सिंह, जिला स्पोर्ट्स ऑफिसर साबेली गौरांग, डीपीटी स्पोर्ट्स ऑफिसर हरिद्वार प्रदीप कुमार, डीपीटी स्पोर्ट्स ऑफिसर नैनीताल वरुण बेलवाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रजापति कुकरेती और प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र यादव मौजूद रहे।