West Bengal: अनशनकारी जूनियर डॉक्टर पुलस्त्य आचार्य की हालत गंभीर

West Bengal: धर्मतला में सात दिन से अनशन पर बैठे जूनियर डॉक्टर पुलस्त्य आचार्य की हालत गंभीर है। एनआरएस मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉक्टर जॉयदीप देब ने सोमवार सुबह बताया कि लगातार अनशन के कारण उनकी मानसिक स्थिति प्रभावित हुई है। बेहोशी जैसी हालत बन गई थी। पेट में तेज दर्द हो रहा था। उन्हें रविवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डॉ. जॉयदीप ने बताया कि पुलस्त्य के शरीर में सोडियम, पोटैशियम और एसिड-बेस संतुलन में गड़बड़ी पाई गई है, जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो गई। लंबे समय तक भोजन न करने के कारण उनके शरीर में पानी की कमी भी हो गई है। अभी उन्हें सलाइन दिया जा रहा है। जांच की जा रही है। उनकी हालत स्थिर है, लेकिन संकट पूरी तरह टला नहीं है।

West Bengal: also read- Baanda- बदमाशों ने पूर्व प्रधान पति को गोली मारी

एनआरएस मेडिकल कॉलेज में पुलस्त्य की देखरेख के लिए पांच सदस्यीय मेडिकल टीम बनाई गई है। इस टीम में जनरल मेडिसिन, चेस्ट, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और एनेस्थेसिया विभाग के विशेषज्ञ शामिल हैं। यही टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रही है। पुलस्त्य आचार्य एनआरएस मेडिकल कॉलेज के एनेस्थेसिया विभाग में पहले वर्ष के छात्र हैं। वो पांच अक्टूबर को धर्मतला में अन्य पांच जूनियर डॉक्टरों के साथ अनशन पर बैठे थे।

Show More

Related Articles

Back to top button