![Maharashtra: Former Congress MLA Bhanudas Murkute arrested in rape case](https://unitedbharat.net/wp-content/uploads/2024/10/ad15b8b243379b0d1f99730df660eb6d_635281698.jpg)
Maharashtra: अहिल्यानगर जिले के श्रीरामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भानुदास मुरकुटे को पुलिस ने दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार किया है। राहुरी पुलिस स्टेशन की टीम इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।
अहिल्यानगर जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश ओला ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि भानुदास मुरकुटे ने 2019 में एक महिला को नौकरी पर रखा था। महिला ने आरोप लगाया था कि मुरकुटे ने तरह-तरह के प्रलोभन देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया था। इस मामले की शिकायत सोमवार को राहुरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद आज पुलिस ने भानुदास मुरकुटे को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है।
Maharashtra: also read- Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में छह सीटों के परिणाम घोषित, पांच पर BJP की जीत
उल्लेखनीय है कि भानुदास मुरकुटे तीन बार कांग्रेस के टिकट पर श्रीरामपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। इसके बाद मुरकुटे कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर राकांपा में शामिल हो गए थे। बाद में उन्होंने राकां को भी छोड़ दिया था और जिले के 35 सरपंचों के साथ तेलंगाना के तत्कालीन मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बीआरएस पार्टी में शामिल हो गए थे।