शासनादेशो की धज्जियां उड़ाते हुए स्टेट हाइवे पर हो रही जिला पंचायत की वसूली

संजय द्विवेदी

शक्तिनगर में हो रही खुलेआम स्टेट हाइवे पर जिला पंचायत की वसूली

शासनादेश में मुख्य मार्ग पर जिला पंचायत की वसूली है प्रतिबंधित

शक्तिनगर। ट्रांसपोर्टरों और ट्रक मालिकों द्वारा लगातार शिकायतों के बावजूद जिला पंचायत ठेकेदार द्वारा अवैध तरीके से जिला पंचायत वसूलने का मामला थम नहीं रहा है। मध्य प्रदेश के दूधीचूहा का शत प्रतिशत खनन होने के बावजूद जिला पंचायत की वसूली यहां लगातार जारी है, वही न्यायालय के कई आदेशों और खुद जिला पंचायत के शासनादेश की अवहेलना करते हुए जिला पंचायत द्वारा यूपी एमपी बार्डर पर वाराणसी शक्तिनगर मुख्य हाइवे पर जिला पंचायत की डंडामार वसूली जारी है। जबकि विभाग की एनआईटी के मुताबिक उद्गम स्थल से ही वसूली का प्राविधान है। ऊर्जान्चल ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि ठेकेदार के दबंगई के आगे जिला पंचायत सोनभद्र सहित पूरा जनपद बेबस है। अवैध जिला पंचायत वसूली रोकने के लिए सीएम योगी सहित जिला पंचायत और जिले के सभी आला अधिकारियों से गुहार लगाई गई है, लेकिन अब तक नतीजा शून्य रहा है। मुख्य मार्ग पर दूसरे प्रदेश से आने वाले वाहनों से लगातार दबंगई के साथ वसूली की जा रही है जिसका कोई भी असर शिकायत के बावजूद अधिकारियों के सेहत पर नहीं पड़ रहा है। अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ वह लोग आंदोलन करने से बाज नहीं आएंगे। वहीं बीते दिनों गाड़ी वालों से टीपी और कागज छीनने के बाद ट्रक स्वामियों में और आक्रोश गहराता  जा रहा है। इस संबंध में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि एनसीएल प्रबंधन से क्वैरी पॉइंट के बारे में जानकारी मांगी गई है, जवाब आते ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button