नवप्रवेशी छात्राओं का दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित

सोनभद्र।धीरेंद्र महिला पीजी कॉलेज ,कर्मजीतपुर, सुंदरपुर, वाराणसी के शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2024- 26 के  नवप्रवेशी छात्राओं का दीक्षारंभ कार्यक्रम मां सरस्वती के  चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन विश्वविद्यालय, प्रयागराज ,के पूर्व कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह थी। अपने उद्बोधन में कहा कि एक शिक्षक के ऊपर पूरे समाज तथा राष्ट्र के विकास के जिम्मेदारी होती है ।एक अच्छे शिक्षक द्वारा ही एक अच्छे समाज तथा राष्ट्र का विकास किया जा सकता है ।जिस राष्ट्र में अध्यापकों का सम्मान होता है वह राष्ट्र निश्चय ही विकास की श्रेणी में आगे बढ़ता है ।उन्होंने नव प्रवेशी छात्राओं को अपने आशीर्वचन में कहा कि आप एक सच्चे भारत के नवनिर्माण में अपने कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों  पूरा करते हुए उसको पूरा कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती अंजू जायसवाल ने कहा कि इस महाविद्यालय में छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध की गई है जिससे वह अपना विकास करते हुए समाज तथा देश का विकास कर सकें। इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि का आभार  प्रदर्शन एवं अंगवस्त्रम् ,स्मृति चिन्ह महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर नलिनी मिश्रा द्वारा किया गया । उन्होंने नव प्रवेशी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि प्रोफेसर सीमा सिंह का स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार पांडेय द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षा विभाग के श्री सुनील कुमार जायसवाल अवनीश चंद्र चतुर्वेदी, प्रदीप कुमार वर्मा विभा सिंह ममता बिन्द,डॉक्टर गीता दुबे .सुषमा सिंह ,खुशबू यादव ,तथा रीतिका सेठ एवं अन्य प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बी.एड.विभागकी छात्रा वन्दना ने किया।

Show More

Related Articles

Back to top button