Maharashtra: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने बदलापुर दुष्कर्म मामले के आरोपित अक्षय शिंदे के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने पर सवाल उठाते हुए राज्य के गृहमंत्री से जवाब मांगा है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में अब पुलिस ही सुरक्षित नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस वैन में हथकड़ी लगा आरोपित पुलिस पर फायरिंग कर सकता है, तो पुलिस की सुरक्षा को लेकर राज्य के गृहमंत्री को जवाब देना चाहिए।
Maharashtra: also read- Udaipur: आदमखोर तेंदुए के डर का खात्मा, दो तेंदुए आए पिंजरे में
बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चों के यौन शोषण मामले के आरोपित अक्षय शिंदे की सोमवार को पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई थी। इसी मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि जब आरोपित के दोनों हाथ बंधे थे तो उसने गोली कैसे चलाई? आम नागरिकों के साथ-साथ पुलिस भी ऐसे सवाल से परेशान है। उन्होंने कहा कि इस वक्त इस मामले की जांच होनी चाहिए। हमारा देश कानून और संविधान से चलता है। इस केस की वजह से मुझे पुलिस की भी चिंता हो रही है। हाथ बंधे होने पर कोई आरोपित सर्विस रिवाल्वर छीनकर पुलिस पर गोली कैसे चला सकता है? इसलिए मैं बहुत चिंतित हूं। इस राज्य में नागरिकों की सुरक्षा का मुद्दा तो है ही, साथ ही पुलिस की सुरक्षा का भी मुद्दा उठ रहा है। सुप्रिया सुले ने यह भी कहा कि अफसोस की बात है कि उनके राज्य की ऐसी हालत कर दी गई है।