Dehradun: 14वीं बटालियन गढ़वाल राइफल्स का 49वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

Dehradun: रविवार को देहरादून के बालावाला स्थित वेडिंग प्वाइंट में 14वीं बटालियन गढ़वाल राइफल्स का 49वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान वीर शहीदों को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

गणेश जोशी ने वीर नारियों एवं वीरता पदक प्राप्त पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया और कहा कि 14वीं बटालियन गढ़वाल राइफल्स में सेवा करने का अवसर उनके जीवन का गाैरवपूर्ण समय रहा है। उन्होंने अपनी सैनिक पृष्ठभूमि काे अपने वर्तमान जीवन की नींव बताया।

उन्होंने कहा कि गढ़वाल राइफल वीरता की मिसाल है और उत्तराखंड जैसा कम आबादी वाले राज्य से देश की सेना का लगभग 17 प्रतिशत याेगदान आता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूर्व सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन जैसी मांग को पूरा करने के लिए भी उन्हाेंने आभार व्यक्त किया।

उत्तराखंड में सैन्यधाम के निर्माण को उन्होंने सैनिकों के सम्मान का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना का परिणाम है और जल्द ही इसका लोकार्पण किया जाएगा।

इस अवसर पर 14वी गढ़वाल रायफ़ल्स पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष उमाकांत जोशी, कैप्टन धनीराम नैनवाल, कैप्टन गुलाब सिंह, कैप्टन अवतार सिंह नेगी, पार्षद नरेंद्र बिष्ट, कैप्टन केदार सिंह बुटोला, संचालन कैप्टन रघुवीर सिंह, विनोद कुमार, कैप्टन डीपी बलूनी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Dehradun: also read- Deepika and Ranveer baby girl: दीपवीर को हुई बेबी गर्ल, लोगों से मिला आशीर्वाद

सम्मानित हुए वीरता पदक विजेता – सुबेदार मेजर कुंवर सिंह भाटी वीर चक्र, सूबेदार मेजर सतेन्द्र सिंह नेगी सेना मेडल, सुबेदार विनोद सिंह सेना मेडल के नाम शामिल है। इसी तरह जिन वीर नारियों को सम्मानित किया गया उनमें लक्ष्मी तोमर, कलावती देवी बिष्ट, शान्ति देवी असवाल, सरिता देवी उनियाल सुलोचना सुंदरियाल, गुड्डी देवी, मीना देवी के नाम शामिल है।

Show More

Related Articles

Back to top button