Hisar: बालसमंद में गिरी आसमानी बिजली, हजारों का नुकसान

Hisar: नजदीकी गांव बालसमंद में आसमानी बिजली गिरने से हजारों का नुकसान हो गया। खेत में बनी ढाणी में जिस समय यह आसमानी बिजली गिरी, उस समय घर की छत पर बने कमरे में दंपति सोया हुआ था जबकि अन्य परिजन नीचे थे।

Hisar: also read-  Raipur-राष्ट्रीय खेल दिवस पर दिव्या-रजनी का होगा राजधानी रायपुर में सम्मान

बालसमंद निवासी बलजीत शर्मा ने बताया कि उनका परिवार खेत में बनी ढाणी में रहता है। बीती रात को वह, उसकी मां और पत्नी नीचे के कमरों में सोए हुए जबकि उसका बेटा विकास व बहू ऊपर कमरे थे। गुरुवार सुबह आसमानी बिजली कड़क रही थी। तभी तेज धमाके के साथ बिजली उनके मकान पर आ गिरी। इससे पूरा परिवार सहम गया। बिजली गिरने के कुछ देर बाद ही उसके बेटे ने आवाज लगाई। वह छत पर गए और वहां जाकर देखा तो फर्श की टाइल फटी हुई थी, पानी की टंकी टूट गई थी, छत के छज्जे पर भी बिजली गिरने से ईंट टूट गई थी, घर की वायरिंग में भी शॉट हो गया और वायरिंग जलने से उनको नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि परिवार के सदस्य सुरक्षित हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button