एनसीएल सिंगरौली मे सीबीआई की रेड अधिकारियों और सप्लायर पर कसा शिकंजा करोड़ो रुपया नगद बरामद

एनसीएल का सप्लायर रवि सिंह गिरफ्तार पूछ-ताछ जारी

सिगरौली।मध्य प्रदेश के सिंगरौली जनपद में रविवार की सुबह जबलपुर सीबीआई की टीम ने नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) के अधिकारियों व सप्लायर के ठिकानों पर एक साथ छापामार बड़ी कार्रवाई की। एनसीएल अधिकारियों और ठेकेदार के ठिकानों पर एक साथ हुई सीबीआई की रेड से हड़कंप मच गया ।सीबीआई की 22 सदस्यी टीम ने अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी करते हुए करोड़ों रुपए नकद बरामद किए हैं जाने का मामला प्रकाश मे आया है।बताते चले कि एनसीएल सीएमडी बी साईराम के पीए सूबेदार ओझा के आवास एवं ऑफिस समेत सुरक्षा विभाग में पदस्थ बी के सिंह के यहां छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा जयंत स्थित सप्लायर रवि सिंह के यहां भी सीबीआई की छापे की खबर है। इसके साथ ही सीबीआई ने एनसीएल के सप्लायर रवि सिंह को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रवि सिंह के यहां से भी डेढ़ करोड़ रुपए नगद भी मिले है। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है। कार्रवाई में पुलिस ने करोड़ रुपये बरामद किये हैं, लेकिन यह कितने करोड़ हैं और कौन-कौन से दस्तावेज मिले हैं, इसकी अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि होना बाकी है।

Show More

Related Articles

Back to top button