एनसीएल के अधिकारियों पर सीबीआई का छापा मची हलचल

सिगरौली।सिंगरौली जिले में सीबीआई की धमक से एक बार फिर हलचल बढ़ गई है। जानकारी अनुसार जबलपुर से आई सीबीआई की टीम द्वारा एनसीएल के अधिकारियों समेत ठेकेदार के यहां छापेमार कार्यवाही की जा रही है। बताते चले कि एनसीएल सीएमडी बी साईराम के पीए सूबेदार ओझा के आवास एवं ऑफिस समेत सुरक्षा विभाग में पदस्थ बी के सिंह के यहां छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा जयंत स्थित सप्लायर रवि सिंह के यहां भी सीबीआई की छापे की खबर है।  सूत्रों की माने तो एनसीएल सीएमडी के यहां से कुछ जानकारियां भेजे जाने की बात पर संज्ञान लेते हुए सीबीआई की टीम सिंगरौली आ पहुंची है। इन तीनों जगह पर सीबीआई की टीम के अधिकारी छानबीन में जुटे हैं।सीबीआई की कार्यवाही की पुख्ता जानकारी अभी तक नही मिल पाई है।

Show More

Related Articles

Back to top button