MP NEWS-मप्रः अतिथि शिक्षकों की कार्यवाही अब 17 अगस्त तक होगी पूरी

MP: Proceedings of guest teachers will now be completed by 17th August

MP NEWS-स्कूल शिक्षा विभाग ने शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में शैक्षणिक व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिये रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षक आमंत्रण की कार्यवाही 17 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश मंगलवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किये हैं।
READ ALSO–Rajpal Yadav Property Siezed: बैंक ने राजपाल यादव की करोड़ों रुपये की संपत्ति कर ली जब्त,अभिनेता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
जारी आदेश के अनुसार, अतिथि शिक्षक द्वारा जीएफएमएस पोर्टल पर ज्वाईनिंग दर्ज कराना एवं शाला प्रभारी प्राप्त सत्यापित ज्वाईनिंग पत्रक की प्रति को पोर्टल पर अपलोड कराना। इसके साथ ही शाला प्रभारी द्वारा जीएफएमएस पोर्टल पर ज्वाईन किये गये अतिथि शिक्षक के प्रमाणीकरण करने कार्यवाही अब 17 अगस्त 2024 तक की जा सकेगी। अतिथि शिक्षकों के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने पूर्व में पत्र जारी कर जिला शिक्षा अधिकारियों का निर्देशित किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button