MP NEWS-दतिया: सावन की पहली झमाझम बारिश से शहर हुआ पानी-पानी

MP NEWS-Datia: City inundated due to first heavy rain of monsoon

MP-जिले में सावन माह की पहली बारिश से शहर पानी-पानी हुआ। सावन माह शुरू होते ही बुधवार को मेघ मेहरवान हुए और सुबह के समय आसमान पर काले बादल छा गये। कुछ ही देर में ठण्ड़ी हवाओं के झोके के साथ झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। जो लगभग एक घण्टे से भी अधिक चला, इसके बाद रिमझिम बारिश होती रही तपती धरती में बारिश की बूंदे गिरि तो लोगों को धर्मी से राहत मिली लगातार झमाझम बारिश से चौराह, किलाचौक, दांतरे की नरिया, बड़ा बाजार सहित शहर की विभिन्न गलियों में जल भराव हो गया।
READ THIS-Akshay Kumar Big decision: बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार ने लगातार फ्लॉप फिल्मों के चलते लिया एक बड़ा फैसला
गलियों में पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना किया। बारिश का बच्चों ने भी जमकर आनंद लिया। वहीं कई दिनों से पड़ रही गर्मी और उमस से लोगों को राहत भी मिली, क्योंकि पिछले दिनों हुई रिमझिम बारिश के बाद जैसे ही तेज धूप निकली इससे गर्मी और उमस में इजाफा हो गया था और लोग पूरे दिन पसीने से तरबतर दिखते थे।

सड़क पर बारिश का पानी बना तालाव वाहन चालक हो रहे परेशान

आई पी एस यानी इन्दरगढ समथर मार्ग का निर्माण बन्द हो जाने के बाद सडक पर जगह जगह बारिश का पानी भर जाने से तालाब का रूप धारण कर चुका हे जो जीप कार दुपहिया वाहन चालको को परेशानी हो रही हे यह स्थिति पंडोखर से सालौन बी भिटारी उडी ना तक हे बताया जाता हे कि निर्माण कम्पनी द्वारा रोड पर बीच मे मिट्टी पर गिट्टी बिछ वा दी हे और दोनो साइडो मे मिट्टी डालकर बीच सडक से ऊची कर दी हे जिससे पानी की निकासी नही हो पा रही हे और जो राहगीरो वाहन चालको को सबसे ज्यादा रात्रि को समय मे परेशानी हो रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button