अनपरा सोनभद्र ।हिण्डालको रेनूसागर पावर डिवीज़न की जाबाज़ पेंटा सेफ फायर सर्विस टीम ने अदम्य साह्स,तत्परता व बहादुरी दिखाते हुए परासी लक्ष्मण नगर वार्ड न० 13 स्थित कुँए में देर शाम पैर फिसलने से गिरे दो युवको को घंटो मशक्क्त कर सुरक्षित बाहर निकल कर जान बचाई।
अनपरा थाना क्षेत्र अर्न्तगत वार्ड न० 13 लक्ष्मण नगर में स्थित घटना स्थल पर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि 55 फ़ीट गहरे कुँए में गिरे युवक की जान बचाने के प्रयास में दूसरा युवक भी कुँए में गिर गया। घटना की सूचना नगर पंचायत अनपरा लक्ष्मण नगर के सभासद् राम नरेश यादव ने ग्रामीण विकास विभाग रेनूसागर के प्रभारी अनिल झा को दी। हिण्डालको रेनूसागर पावर डिवीज़न रेणुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह के निर्देशन में फायर फाइटिंग की पेंटा सेफ टीम ने अपने आनन फानन में तीव्र गति से मौके पर पहुँच कर कुँए में गिरे परासी के दो युवको सूरज विश्वकर्मा पुत्र गंगा विश्वकर्मा एंव राम प्रकाश पुत्र स्व० नानहू को अदम्य साह्स,तत्परता व बहादुरी दिखाते हुए रेस्क्यू कर मानवता की मिसाल पेश करते हुए सकुशल बाहर निकाला, इस तरह दोनो युवको की जान बचाई गई। वही नगर पंचायत के ग्रामीणों ने हिण्डालको रेनूसागर संसथान व फायर सर्विस टीम की भूरि-भूरि प्रसंशा की।फायर सर्विस पेंटा सेफ रेस्क्यू टीम में प्रमुख रूप से जितेन्द्र प्रजापति,दिलीप कुमार,देव चंद,अर्जुन,राम सिंह व सभाजीत यादव प्रमुख रूप से शामिल थे।