UP NEWS-कानपुर: कमरे में मिला विवाहिता का शव

Kanpur: Married woman's dead body found in room

UP NEWS-सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के दीनदयालपुरम कस्बे में शनिवार को कमरे में एक विवाहिता का शव मिला है। पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है लेकिन फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
READ ALSO-Bihar News-रुपौली उपचुनाव में बीमा भारती की हार के लिए तेजस्वी जिम्मेदार : पप्पू यादव
पुलिस उपायुक्त दक्षिण रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सेन पश्चिम पारा थाने को शनिवार को पीआरवी 4818 द्वारा सूचना दी गई कि सेन पश्चिम पारा के दीनदयालपुरम में कोई महिला ने फांसी लगा ली है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम काे महिला का शव कमरे के अन्दर जमीन पर मिला। पूछताछ के दौरान परिवार के लोगों ने बताया कि उसने छत में लगे पंखे के सहारे दुपट्टा से गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची। टीम ने साक्ष्य जुटाए। परिवार के लोगों ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2022 में हुई थी। मृतका के मायके वाले भी मौजूद है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मायके के लोगाें ने अब तक कोई तहरीर नहीं दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button