Punjab-पंजाब से धोखाधड़ी कर रक्सौल के रास्ते नेपाल भागने का प्रयास कर रही एक वांटेड महिला को रक्सौल के इमीग्रेशन ने हिरासत में लिया है। जिसे आवश्यक पूछताछ के बाद हरैया थाना पुलिस को सौपा गया है।
जानकारी के अनुसार उक्त फ्राॅड महिला रक्सौल के रास्ते बीरगंज जाने का प्रयास कर रही थी। जिसे इमीग्रेशन क्लीयरेंस के दौरान पकड़ा गया।महिला की पहचान हरिकेश चंदर की पुत्री शालीका वाधवा के रूप में हुई है,जो पंजाब की मेन बाजार अबोहर फाजिल्का की रहने वाली है। जिसके ऊपर चंडीगढ़ थाना में 6 दिसंबर 23 को कांड संख्या 127/2023 में 420 506/120बी आईपीसी की धारा में केस दर्ज है।
read also-jammu news-चुनाव की घोषणा से पहले जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग
हरैया थाना अध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद पता चला है कि पकड़ी गई उक्त पंजाबी महिला के ऊपर इसके अलावा कई अन्य ठगी के कांड पंजाब में अलग-अलग स्थान में दर्ज है। यह लागातार पुलिस की आंखों में धूल झोंककर एक से बढ़कर एक ठगी का कार्य करती रही है,पंजाब पुलिस के दबिश के बाद नेपाल के रास्ते विदेश भागने की फिराक में थी।हालांकि पंजाब पुलिस द्वारा इमिग्रेशन विभाग को नोटिस भेजे जाने के बाद रक्सौल इमिग्रेशन लगातार चौकसी बरत रहा था।वही इसकी गिरफ्तारी के बाद आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।