अनपरा थाना परिसर में नए कानून बनने के परिपेक्ष में एक गोष्ठी आहूत
अनपरा सोनभद्र। अनपरा थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक अनपरा पंकज पांडेय के द्वारा नए कानून बनने के परिपेक्ष में एक गोष्ठी आहूत की गई जिसमें थाना क्षेत्र के सम्मानित पत्रकार ,सभासद, तथा संभ्रांत व्यक्ति गोष्ठी में सम्मिलित हुए जिन्हे नये कानूनों के बारे जानकारी दी गई।क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार एवं एसएचओ अनपरा पंकज पांडेय ने संयुक्त रूप से बताया कि आईपीसी की जगह भारतीय न्याय संहिता 2023, क्रिमिनल प्रोसीजर कोड यानि सीआरपीसी की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 लागू होंगे।इन तीन नए कानूनों में ऑनलाइन पुलिस शिकायत दर्ज होना, पेशी के लिए इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से समन भेजना, सभी जघन्य अपराधों के स्थानों की अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी कराना एवं ‘जीरो’ प्राथमिकी दर्ज करना जैसी प्रमुख विशेषताएं हैं। नए आपराधिक कानूनों के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लोगों को त्वरित न्याय मिले। इसके लिए नई तकनीकों को पूरी प्रक्रिया में शामिल किया गया है। भारतीय न्याय संहिता 2023 कानूनी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और पीड़ित की भागीदारी को बढ़ावा देता है। इसके साथ ही न्याय वितरण में कानून प्रवर्तन की भूमिका को और मजबूत बनाता है।