Munjya Box Office Collection: हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखा है। रिलीज के तीसरे वीकेंड में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। 17वें दिन यानी तीसरे रविवार को इस फिल्म ने अच्छी कमाई की है।
‘मुंज्या’ में न तो बड़ी स्टारकास्ट है और न ही यह बड़े बजट पर बनी है, लेकिन यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही है। ‘मुंज्या’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही अपना बजट वसूल कर लिया है और अब मुनाफा कमा रही है। ‘मुंज्या’ को रिलीज के बाद तीसरे वीकेंड में दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 4 करोड़ की कमाई की। तब फिल्म ने पहले हफ्ते में 35.3 करोड़ का कलेक्शन किया था। तो वहीं दूसरे हफ्ते में इसने 32.65 करोड़ की कमाई की। ‘मुंज्या’ ने रिलीज के तीसरे शुक्रवार को 3 करोड़ का कलेक्शन किया। रिलीज के 16वें दिन यानी शनिवार को 5.5 करोड़। इसके बाद ‘मुंज्या’ के रविवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं।
Munjya Box Office Collection: also read- Jharkhand News: लातेहार जिले में TSPC नक्सली संगठन के सात नक्सली गिरफ्तार
सैक्निल्क की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मुंज्या’ ने रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे रविवार को 6.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही ‘मुंज्या’ ने 17 दिनों में 83.2 करोड़ की कमाई कर ली है। महज 30 करोड़ के बजट में बनी ‘मुंज्या’ ने कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। फिल्म ‘मुंज्या’ करीब 30 करोड़ रुपये में बनी थी। फिल्म ने पहले हफ्ते में ही अपने बजट का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने अब अपने बजट से दोगुनी से भी ज्यादा कमाई करते हुए 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। अब लोगो की नजर इस बात पर है कि क्या ‘मुंज्या’ 100 करोड़ी फिल्मों के क्लब में शामिल होगी या नहीं।