Share Market Price: बुधवार को Share Market ने लगातार दूसरे दिन All Time High का रिकॉर्ड बनाया। हफ्ते के तीसरे दिन Bombay Stock Exchange (BSE) के Sensex ने 280 अंक उछलकर 77,581 का स्तर छुआ। फिलहाल Sensex 74.23 अंक यानी 0.096 फीसदी की बढ़त के साथ 77,375.37 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।
Share Market Price: also read- Imphal- मणिपुर में 260 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
Nifty ने भी शुरुआती कारोबार में 73 अंक की बढ़त के साथ 23,630 का स्तर छुआ। फिलहाल Nifty 11.70 अंक यानी 0.050 फीसदी की बढ़त के साथ 23,569.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इससे एक दिन पहले 18 जून को भी Share Market ने All Time High का रिकॉर्ड बनाया था। BSE का सेंसेक्स 308.37 अंक यानी 0.40 फीसदी उछलकर 77,301.14 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, NSE का Nifty 92.30 अंक यानी 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 23,557.90 के स्तर पर बंद हुआ था।