Father’s Day Special: ” क्या ही लिखू आपके बारे में आपकी ही लिखावट हूँ मैं, आपने ही संवारा है आपकी ही सजावट हूँ मैं ”।’पिता और बच्चों का रिश्ता इस दुनिया में सबसे अलग होता है। एक तरफ पिता बच्चों को डांटते हैं, तो दूसरी तरह बच्चों से बेहद प्रेम भी करते हैं। वैसे तो पिता के लिए साल का हर दिन एक जैसा होता है, लेकिन फादर्स डे एक ऐसा स्पेशल दिन है, जो पूर्ण रूप में पिता को समर्पित होता है। इस दिन बच्चे अपने प्यारे पिता के लिए कुछ ऐसा करते हैं जिससे वह बेहद खुश हो जाएँ ।
इस साल 16 जून 2024 को पूरे देश भर में फादर्स डे मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप खूबसूरत मैसेज और कोट्स के माध्यम से पापा को फादर्स डे की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं। तो चलिए आपके लिए पेश करते है शायरी जो आपको बेहद पसंद आएँगी –
फादर्स डे स्पेशल शायरी –
- मेरी पहचान है आप से पापा
क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो!
2. पिता नीम के पेड़ जैसा होता है
उसके पत्ते भले ही कड़वे होते हैं
पर वो छाया ठंडी देता है!
फादर्स डे की बधाई पापा!
3. बचपन में उंगलियां पकड़कर, चलना सिखाया आपने
हर मुश्किल से लड़ना सिखाया आपने
गिरा जब भी हौसला बढ़ाकर आगे बढ़ाया
पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया !
4. परिवार के चेहरे पर
ये जो मुस्कान हंसती है,
पिता ही हैं जिसमें
सबकी जान बसती है !
Father’s Day Special: also read- Bhopal- मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक सागरताल में श्रमदान कर दिया जल संरक्षण का संदेश
5. दो पल की खुशी के लिए
क्या क्या कर जाता है
एक पिता ही बच्चों की खुशियों के लिए
अंगारों पर चल जाता है!
Happy Father’s Day Papa !