Stock Market News: Sensex 0.37 प्रतिशत और Nifty 0.36 प्रतिशत की मजबूती के साथ, बनाया एक नया रिकॉर्ड

Stock Market News: मजबूत शुरुआत करने के बाद घरेलू शेयर बाजार में आज दबाव बनता हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत All Time High का नया रिकार्ड बनाने के साथ हुई थी। लेकिन बाजार खुलने के तुरंत बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से शेयर बाजार में गिरावट आ गई। हालांकि बीच-बीच में लिवाली होते रहने की वजह से शेयर बाजार के दोनों सूचकांक अभी तक हरे निशान में बने हुए हैं। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.37 प्रतिशत और निफ्टी 0.36 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद Stock Market के दिग्गज शेयरों में से Divi’s Laboratories, HDFC life,LT Mindtree, Shriram Finance और Hindalco Industries के शेयर 2.72 प्रतिशत से लेकर 1.40 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ब्रिटानिया, आयशर मोटर्स और सिप्ला के शेयर 1.63 प्रतिशत से लेकर 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,213 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,489 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 724 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 7 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 34 शेयर हरे निशान में और 16 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

BSE का सेंसेक्स आज ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 495.48 अंक की बढ़त के साथ 77,102.05 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक अभी तक के सर्वोच्च स्तर 77,145.46 अंक तक पहुंच गया। लेकिन उसके बाद बाजार में मुनाफा वसूली होने लगी। लगातार हो रही बिकवाली के कारण इस सूचकांक की चाल में भी तेज गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 285.65 अंक की मजबूती के साथ 76,892.22 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 158 अंक उछल कर ऑल टाइम हाई के नए रिकॉर्ड के साथ 23,480.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद ये सूचकांक उछल कर अभी तक के सर्वोच्च स्तर 23,481.05 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक में भी तेज गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 84.95 अंक की तेजी के साथ 23,407.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Stock Market News: also read- Amol Kale Death News: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले का हुआ निधन, कार्डियक अरेस्ट बनी वजह

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 149.98 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ 76,606.57 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 58.10 अंक यानी 0.25 प्रतिशत उछल कर 23,322.95 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button