Actor Noor Malabika’s Death: अभिनेत्री नूर मालाबिका दास की Mumbai Flat में मिली डेड बॉडी, जो ‘द ट्रायल’ में कर चुकी थींअभिनय

Actor Noor Malabika’s Death: गुरुवार को लोखंडवाला स्थित उनके फ्लैट से अभिनेत्री नूर मालाबिका दास का शव बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री नूर मालाबिका दास मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाई गईं। उन्हें संदेह है कि उनकी मौत आत्महत्या से हुई है। कतर एयरवेज की पूर्व एयर होस्टेस दास ने 2023 की लीगल ड्रामा ‘द ट्रायल’ में अभिनेत्री काजोल के साथ काम किया था। सूत्रों ने बताया कि उनके फ्लैट से दुर्गंध आने पर उनके पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी।

Actor Noor Malabika’s Death: also read- Mirzapur S3 Release Date: इस दिन रिलीज होगी मिर्जापुर S3 लेकिन एक ट्विस्ट के साथ

पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और 37 वर्षीय अभिनेता का शव सड़ी-गली अवस्था में पाया। अखिल भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस से कथित आत्महत्या की गहन जांच करने की मांग की है। इसमें कहा गया है कि सरकार के लिए भारतीय फिल्म उद्योग में बार-बार होने वाली इन त्रासदियों के पीछे छिपे कारणों की जांच करना जरूरी है।

Show More

Related Articles

Back to top button