

शरद मेला समिति ने 1001 पेड़ लगाने का लिया संकल्प
अनपरा सोनभद्र । बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शरद मेला समिति के तत्वाधान में शरद मेला समिति के अध्यक्ष इंजीनियर अदालत वर्मा अधिशासी अभियंता की अध्यक्षता में शहीद उद्यान अनपरा आवासीय परिसर के प्रांगण में भगत सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें मुख्य अतिथि इंजीनियर आर पी मल्ल अधीक्षण अभियंता ,डॉ.अमरनाथ बरनवाल
मुख्य चिकित्सा अधिकारी
परियोजना चिकित्सालय के द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।
एवं इस कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं शरद मेला समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया ,
जिसमें अभियंता संघ के इंजीनियर दिनेश शंकर द्विवेदी,अधिकारी एसोसिएशन के इंजीनियर सुशील कुमार सिंह , राज्य विद्युत परिषद जू.ई. संगठन के सचिव ज्ञानेंद्र पटेल, पुष्कर सिंह,रामेश्वर चौधरी, चंदन पटेल,धर्मेंद्र रामकरन, श्रवण कुमार मौर्य,आकाश सुमन,आलोक कुमार सिंह,प्रेम कुमार सिंह,
उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन के श्याम बिहारी सिंह, महबूब अहमद,योगेंद्र मिश्र,सूरज गुप्ता,नीरज जायसवाल,मिथिलेश कुमार सिंह,हरिकेश भारती,इंद्रेश कुमार सिंह,उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर संगठन के राकेश जयसवाल,मुकेश जायसवाल,राज्य विद्युत प्राविधिक संघ के इंद्र कुमार सिंह मोर्चा संगठन के महेंद्र यादव, चतुर्थ श्रेणी संघ के राजकुमार यादव,माधवेंद्र सिंह,दिनेश यादव एवं राजन श्रीवास्तव,इं.डी के विकल सहित सैकड़ो की संख्या में परियोजना कर्मी उपस्थित रहे,
इस मौके पर शरद मेला समिति के अध्यक्ष इं.अदालत वर्मा जी ने कहा कि दुनिया भर में प्रदूषण तेजी से फैल रहा है,और बढ़ते प्रदूषण के कारण प्रकृति खतरे में है,साथ ही तापमान तेजी से बढ़ रहा है,ऐसे में प्रकृति को बचाने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यह वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत है,
इस क्रम में आगे भी शरद मेला समिति के द्वारा कॉलोनी परिसर में 1001 पेड़ लगाए जाने का संकल्प भी लिया गया,
मुख्य अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण कार्य की सराहना किया गया तथा प्रकृति को प्रदूषित होने से बचाने एवं तापमान कम करने के उद्देश्य से आगामी मानसून में हर व्यक्ति को कम से कम दो पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
शरद मेला समिति के सचिव अभिषेक सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण के साथ अधिक गर्मी के कारण पेड़ों को बचाने के लिए
समय-समय पर पेड़ों की देखभाल एवं सिंचाई भी जरूरी है ।
जिसके लिए शरद मेला समिति पूरी तरह से कृत संकल्प है ।